मामला भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला का है। रविवार को पड़ोसियों ने सुरूचि पत्नी सुनील कुमार का शव घर के बरामदे में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत सुरुचि के मायके वालों और पुलिस को सूचना दी। मायके वाले और पुलिस जब तक पहुंची तब तक घर में कोई नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि हमारे आन तक ससुरालीजन फरार हो गए।
सुरुचि के पिता किशनी क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि 16 फरवरी 2018 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी सुनील कुमार के साथ की थी। सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया। इसके बावजूद सुनील कुमार और उसके परिवार वाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे, इसको लेकर सुरूचि को प्रताड़ित भी किया जा रहा था।
सुनील कुमार आठ लाख रुपए नकद और कार की मांग कर रहा था। यह मांग पूरी न होने पर वह सुरूचि से मारपीट भी करता था। समझौते के लिए एक बार पंचायत भी हो चुकी थी लेकिन सुनील और उसके परिजन नहीं माने। आरोप है कि मारपीट करने के बाद गला दबाकर सुरूचि की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मायका पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं।