scriptबंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें | Mainpuri Police exposed sex racket crime news | Patrika News
मैनपुरी

बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

मैनपुरी करहल के इस मकान में क्या गुल खिलाए जा रहे थे, किसी को जानकारी नहीं थी।

मैनपुरीJul 07, 2018 / 04:28 pm

धीरेंद्र यादव

sex racket

sex racket

मैनपुरी। मैनपुरी करहल के इस मकान में क्या गुल खिलाए जा रहे थे, किसी को जानकारी नहीं थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस मकान पर छापा मारा, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस मकान से दो युवतियों के चार युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस थाने ले आई, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – एबीवीपी स्थापना दिवस पर इस बार पर्यावरण संरक्षण का देने जा रहा संदेश

यहां का मामला
ये मामला मैनपुरी के करहल का है। करहल पुलिस को सूचना मिली थी, कि कस्बे के एक मकान में जिस्मफरोशरी का गंदा काम चल रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मकान पर छापा मारा, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को इस मकान से दो युवतियां और चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें – अब जयपुर से आगरा सिर्फ एक घंटा, सप्ताह में चार दिन आएगी फ्लाइट

पुलिस कर रही पूछताछ
इस मकान से पकड़े गए युवक और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मैनपुरी के नहीं हैं, ये कहीं बाहर से यहां रंगरलियां मनाने आए थे। पूछताछ में अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान के अंदर जिस हालत में दो युवतियां और चार युवक पकड़े गए, उसे देखकर पुलिस की नजरें भी शर्म से झुक गईं।

Hindi News / Mainpuri / बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

ट्रेंडिंग वीडियो