दो बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़
एक ही घर में खेल कर बड़ी हुई दोनों बहनों के सर पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ये खबर सुनने के बाद दोनों बहनें बदहवास हैं। मंजू और अर्चना की चीखें सुनकर पूरा गांव सिहर उठा। वहां मौजूद सारे लोगों के आंखों में आंसू आ गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि दोनों को किस बात की सांत्वना देकर शांत करवाया जाए। दोनों पत्नी अपने पति के मौत के बाद फूट-फूट कर विलाप कर रही थीं। मंजू की शादी दयानंद शाक्य निवासी गांव बेंगाई और बहन अर्चना की शादी गांव चिरैयापुर कनिकपुर बरनाहल निवासी सुमित कुमार के साथ हुई थी। यह भी पढ़ें