जयवीर सिंह के नाम की भी चर्चा
प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह के नाम की भी मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा है। जयवीर मैनपुरी से विधायक भी हैं। अपर्णा, जयवीर या कोई और यह तो पार्टी के कैंडीडेट के घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा।
दूसरी तरफ रामपुर में भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद की यहां पहले चरण में ही वोटिंग होनी है। नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद भी चर्चा जारी है।
कन्नौज से एक बार फिर मैदान में होंगे अखिलेश?
टिकट पॉलिटिक्स में फंसे बड़े नाम, बृजभूषण सिंह, वीके सिंह और वरुण गांधी पर सस्पेंस, जानें क्या होगा मां-बेटे का भविष्य
अनुप्रिया पटेल को उन्ही के घर में घेरेंगी बहन पल्लवी पटेल
सपा से गठबंधन टूटने के बाद अपना दल ( कमेरावादी ) के साथ पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही हैं। पहली सीट कौशांबी दूसरी मिर्जापुर और तीसरी फुलपूर से मैदान में प्रत्याशी उतार सकती हैं। मिर्जापुर में प्रत्याशी उतारने का मतलब सीधे सही बहन अनुप्रिया पटेल के रास्ते में कांटे बोने जैसा है। अगर ऐसा होता है तो मिर्जापुर की पॉलिटिक्स बेहद रोचक हो जाएगी। चुनाव बेहद सरगर्मी वाला होगा।