bell-icon-header
महाराजगंज

New District in UP: 76 जिलों वाला प्रदेश बनेगा यूपी, महराजगंज जिले का होगा बंटवारा

New District in UP: उत्तर प्रदेश में जल्द ही महाराजगंज जिले का बंटवारा करके नया जिला स्थापित किया जाएगा।

महाराजगंजSep 14, 2024 / 03:00 pm

Sanjana Singh

maharajganj

New District in UP: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले को जल्द ही दो जिलों में बांट दिया जाएगा। ऐसे में यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले हो जाएंगे। फरेंदा तहसील मुख्यालय को जिला बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए राजस्व विभाग ने गोरखपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है।
दरअसल, गोरखपुर जिले के तहसील बौपियरगंज और महराजगंज जिले के तहसील फरेन्दा और नौतनवा को मिलाकर प्रदेश का 76 वां जिला बनाने की तैयारी है। इस जिले का नाम फरेंदा रखा जा सकता है। इसको लेकर राजस्व विभाग का एक पत्र सामने आया है।
पत्र में लिखा गया है कि इस संबंध में जनपद महराजगंज की तहसील फरेन्दा तहसील नौतनवा एवं जनपद गोरखपुर की तहसील बौपियरगंज को मिलाकर जनपद फरेंदा बनाये जाने के सम्बन्ध में अपनी आख्या एवं सुस्पष्ट संस्तुति आयुक्त, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर के माध्यम से परिषद को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / New District in UP: 76 जिलों वाला प्रदेश बनेगा यूपी, महराजगंज जिले का होगा बंटवारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.