क्राईम ब्राच काठमांडू के अनुसार रेहान खान दैनिक अखबारों में विदेशों में नौकरी देने संबंधी विज्ञापन छपवाकर लोगों को ठगता था। वह विज्ञापन के माध्यम से युवाओं को कनाडा और स्पेन में नौकरी दिलाने का वादा रहता था। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पहले 281 नेपाली नागरिकों का विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू किए और तीन लाख नेपाली रुपये लिये। नौकरी ना मिलने पर स्थानिय लोगों ने युवक के खिलाफ शिकाय दर्ज करा दी। इसके बाद नेपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच का कहना है कि युवक के पास से कई फर्जी आईडी लेटरपैड लेपटाप तथा ठगी के रूपये बरामद हुआ है। युवक गिरफ्तारी के वक्त अपने देश भागने की फिराक में था। युवक के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है इस बात की पूछताछ की जा रही है।
नेपाली ट्रक से 38 किलो गांजा के साथ चालक गिरफ्तार
महराजगंज. जिले के सोनौली बार्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। भारत नेपाल सीमा का सर्वाधिक व्यस्ततम यह मार्ग तस्करों के लिए बेहद मुफीद बना हुआ है। आए दिन सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर तस्कर सीमा पार करने की कोशिश करते रहते है।
महराजगंज. जिले के सोनौली बार्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। भारत नेपाल सीमा का सर्वाधिक व्यस्ततम यह मार्ग तस्करों के लिए बेहद मुफीद बना हुआ है। आए दिन सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर तस्कर सीमा पार करने की कोशिश करते रहते है।
गुरुवार को सोनौली सीमा पार कर भारत आने की फिराक में एक ट्रक चालक को गांजे के साथ नेपाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चालक के पास से 38 किलों गांजा बरामद किया जो उसने ने ट्रक की कैबेन के कैबिटी में छिपाकर रखा था। भैरहवा के एसपी ध्रुवराज राउत ने बताया कि नेपाल से यह गाजा भारत ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक हृदयनंद को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।