महाराजगंज

Indo nepal border : नेपाल सीमा पर घुसपैठ कर रहे दो बंग्लादेशी गिरफ्तार, सीमा पर हाई अलर्ट

बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल बार्डर पर एसएसबी जवानों ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश में दो बांग्लादेशियों को दबोच लिया। दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे। उनमें से एक के पास एक महीने पहले रद्द हो चुका भारतीय वीजा भी मिला। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से एसएसबी, आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुईं हैं।

महाराजगंजSep 05, 2024 / 04:01 pm

anoop shukla

जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र में इंडो-नेपाल बार्डर पर SSB जवानों ने बुधवार को नेपाल से भारत में घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली जाने के फिराक में थे। गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से एसएसबी,आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है। बार्डर पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार होने की सूचना पर काफी देर तक लोगो में हड़कंप मचा रहा।

SSB ने तेजी से घुसपैठ कर रहे दो बांग्लादेशी को दबोचा

भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात बरगदवा बीओपी के एसएसबी टीम ड्यूटी के दौरान बार्डर के पिलर संख्या 508/14 के रास्ते आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच टीम को नेपाल से भारत में दो संदिग्ध नागरिक तेजी से घुसपैठ करते दिखाई दिए। जिन्हें संदिग्ध होने पर टीम रोककर पूछताछ करने लगी। इस दौरान दोनों नागरिकों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद हुआ। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम अहमद रूबेल और एमडी खुकान निवासी बांग्लादेश बताया।

ढाका से पहुंचे काठमांडू, दिल्ली जाने के लिए सीमा से घुसे

पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले दोनों बांग्लादेश के राजधानी ढाका से नेपाल के राजधानी काठमांडू पहुंचे। उसके बाद 3 सितंबर को काठमांडू से नवलपरासी जिला पहुंचे। जहां से वह भारत के राजधानी दिल्ली जाना चाहते थे। इस दौरान वह दोनों कुछ दलालों के बहकावे में आ गए। फिर बरगदवा बार्डर के रास्ते अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे थे। उसके बाद टीम दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर ली। दोनों नागरिकों से टीम के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है।एसएसबी बरगदवा बीओपी इंचार्ज सर्वेश यादव ने बताया कि नेपाल से भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Mahrajganj / Indo nepal border : नेपाल सीमा पर घुसपैठ कर रहे दो बंग्लादेशी गिरफ्तार, सीमा पर हाई अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.