कबरई थाना क्षेत्र के वह वाला गांव में रहने वाली महिला कमलेश अपने खेत की फसल की रखवाली कर रही थीं। तभी गांव के दबंग विनोद, अमर सिंह और विनिया अपनी बकरियां लेकर हमारे खेत में आ गए। सभी मिलकर दर्जनों जानवरों को लाठी डंडों के बल पर खेत मे खड़ी चने की फसल को खिला रहे थे। इस बात का विरोध करने पर दबंगों ने मां के साथ मिलकर महिलाओं की लाठी डंडों लात, घूंसों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय कबरई थाने में शिकायत के बाबजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।