महोबा

सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी पुलिस, युवक की मौत के बाद घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच सीमा विवाद सामने आया है। एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद मामला गंभीर हो गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

महोबाJan 06, 2025 / 07:51 pm

Prateek Pandey

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास एक दर्दनाक घटना घट गई।  दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते हुए चार पहिया वाहन ने कुचल दिय। हादसा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के पास हुआ। इसके बाद शुरु हुआ दोनों प्रदेशों के बीच सीमा विवाद। 

सीमा विवाद के चलते ढाई घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना के दौरान पुलिस की अमानवीयता सामने आई। दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते समय एक चारपहिया वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो राज्यों की सीमाओं के विवाद के कारण मृतक का शव ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मृतक के परिजन बार-बार न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक…कुशीनगर में दबंगों ने महिलाओं को नग्न कर घुमाया, पीड़िता के बेटे पर विवाहिता को भगाने का आरोप

हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे परिजन 

घटना के बाद मृतक के परिजन हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। मृतक राहुल अहिरवार उत्तर प्रदेश के महोबाकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सौरा का निवासी था। वह रविवार को दिल्ली जाने के लिए अपने घर से निकला था। सड़क पार करते समय एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई।  

सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी पुलिस

लोगों की मानें तो घटना की सूचना पर यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाई। लेकिन हादसे का क्षेत्र हरपालपुर थाना (एमपी) के अंतर्गत आता था। इस कारण यूपी पुलिस ने कार्रवाई से हाथ खींच लिया और एमपी पुलिस को सूचित किया। हरपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को अपने कब्जे में लेने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा का कहना था कि यह क्षेत्र यूपी के अंतर्गत आता है। दूसरी ओर महोबकंठ थाना प्रभारी विकास गुप्ता ने दावा किया कि उक्त क्षेत्र में पूर्व में सभी कार्रवाई हरपालपुर पुलिस द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें

एसपी फिर की चली तबादला एक्सप्रेस,7 चौकी प्रभारी का हुआ ट्रांसफर, एक को पुलिस लाइन से चौकी की कमान

इस सीमा विवाद ने ढाई घंटे तक स्थिति को जटिल बनाए रखा। इस बीच हरपालपुर पुलिस वहां से लौट गई। जब मृतक के परिजनों ने ठंड में हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया तो हरपालपुर पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लिया गया और कार्रवाई शुरू की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahoba / सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी पुलिस, युवक की मौत के बाद घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.