पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने दूसरा विवाह किया था। शुरुआत से ही सौतेले पिता की नीयत खराब थी। इससे पहले भी वह कई बार छेड़छाड़ और अश्लीलता कर चुका है, लेकिन एक दिन जब घर पर कोई नहीं था उसने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने मां और भाई को आपबीती बताई। पुलिस ने तब न तो मुकदमा लिखा और न ही कोई कार्यवाही की। एक वर्ष बाद जब पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया तो आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजा गया।