scriptलॉज में युवक ने की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश…मचा हड़कंप | Youth commits suicide in lodge, creates stir Mahasamund News | Patrika News
महासमुंद

लॉज में युवक ने की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश…मचा हड़कंप

CG Crime News: जिले के एक निजी लॉज में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली हैं। इस वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई हैं।

महासमुंदOct 02, 2023 / 05:18 pm

Khyati Parihar

Youth commits suicide in lodge, creates stir

लॉज में युवक ने की आत्महत्या

महासमुंद। CG Crime News: जिले के एक निजी लॉज में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली हैं। इस वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई हैं। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज (Crime News) दिया है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

67 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल! अनुज शर्मा को इस विधानसभा सीट से मिल सकती है टिकट, देखें संभावित प्रत्याशी

पुलिस के मुताबिक, महासमुंद सिटी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित हिमांशी लाॅज के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली हैं। यह घटना लगभग दोपहर 2 बजे की हैं। मृतक का नाम रितेश जैन (उम्र 39 वर्ष) खल्लारी विधानसभा के ग्राम मामा—भांचा का निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव के साथ ही सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक ने (CG Suicide News) अपने पिता तिरलोकचंद को सुसाइड नोट लिखा था। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।

Hindi News / Mahasamund / लॉज में युवक ने की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश…मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो