ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार रिमजी निवासी नरोत्तम पटेल अपने पिता परक्षित पटेल, माता व गांव के ही नोहरसाय बरिहा के साथ अपने लखनपुर के खेत में काम करने गए थे। लगभग दोपहर 3 बजे तेज बारिश के साथ गरज-चमक हुई। खेत में काम करने के दौरान ही
आकाशीय बिजली गिरने से नरोत्तम पटेल की खेत में ही मौत हो गई। उनके साथ काम कर रहे उसके पिता परक्षित पटेल, उसकी माता व नोहर साय बरिहा बेहोश हो गए थे। जैसे ही नोहर को होश आया। उन्होंने आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को इसकी सूचना दी।
थोड़ी देर के बाद परक्षित को होश आया। उपस्थित लोगों ने 112 वाहन की मदद से नरोत्तम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई कई किसान व मजदूर डर से घर चले गए थे, लेकिन इन्होंने गरज-चमक होने के बाद भी खेत में ही कार्य कर रहे थे। सामान्यत: यह देखा जाता है कि आकाशीय बिजली पेड़ को अधिक मारती है, लेकिन यहां खेत में काम कर रहे किसान इसकी चपेट में आ गए।
इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. साइंस कॉलेज के पास गिरी आकाशीय बिजली, मां को लाने जा रहे स्कूटी सवार युवक की मौत बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शहर के एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी मां को लाने स्कूटी से साइंस कॉलेज के पास ही जा रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया…
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 5 की मौत, दो मासूम घायल छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच आकाशीय बिजली के कहर से पांच लोगों की मौत हो गई।
यहां पढ़े पूरी खबर…