CG School Admission 2023 : शिक्षा के अधिकार के तहत पहले चरण में 1379 छात्रों का चयन हुआ था। इसमें भी लगभग 1150 छात्रों ने ही प्रवेश लिया था। कुल 1641 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। पहले चरण के बाद रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई। एक से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। बाद 31 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। दस्तावेज सत्यापन के बाद लॉटरी जारी कर दी गई है।
CG School Admission 2023 : आरटीई प्रभारी देवेश चंद्राकर ने बताया कि चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। 14 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा। एडमिशन नहीं लेने पर सीटें रिक्त हो जाएंगी। शिक्षा के अधिकार के तहत छात्र नि:शुल्क 12 वीं तक अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त तक प्रवेश नहीं लेने पर सीटें रिक्त हो जाएंगी। ज्ञात हो कि स्कूल में पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। अभी एडमिशन लेने वाले छात्र पढ़ाई में पिछड़ जाएंगे।
761 वेटिंग में थे CG School Admission 2023 : आरटीई के तहत पहले चरण में ही 761 छात्र वेटिंग में थे। दूसरे चरण में 424 नए आवेदन आए थे। ऐसे में 315 छात्रों को ही इसमें अवसर मिलेगा। सैकड़ों छात्रों को मायूसी हाथ लगी। प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्रों को अवसर नहीं मिल पाता है। इस वर्ष सीटें भी कम हो गई थी। वहीं पालक अपने बच्चों को अन्य स्कूल में एडमिशन करा देते हैं। जिससे कई बच्चों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। प्रतिवर्ष एडमिशन की प्रक्रिया में देरी होती है।