उप संचालक कृषि एफआर कश्यप ने किसानों को नजदीकी बैंक, सहकारी समितियों, लोक सेवा केन्द्र में सपर्क कर फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले में विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इनमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड महासमुंद के मनीराम उइके (94061-03649), बागबाहरा के जीपी शरणागत (82260-00146), पिथौरा के राजेश एक्का (96696-75756), बसना के पीएन सामल (94255-29174) एवं सरायपाली के बुंदर लाल मिर्धा (62618-18782) के मोबाइल नबर पर सपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि विकासखण्ड महासमुंद के पालेश्वर (98279-81368) व राजू कुमार (99260-70445), बागबाहरा के रंजन कुमार नायक (98611-53879), पिथौरा के धर्मेंद्र दास (62610-39755), बसना के विजय कुमार साहू (80853-72515) एवं सरायपाली के जागेश्वर प्रसाद बंजारे (96916-41905) के मोबाइल नबर पर सपर्क किया जा सकता है।