पुलिस के मुताबिक नांदगांव के सूखा तालाब में कुछ बच्चे गोबर बिन रहे थे, तब उन्हें लाश दिखाई दी। इसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने कोटवार को लाश मिलने की बात बताई। बाद कोटवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि लाश का पंचनामा कराकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। नांदगांव निवासी पूनम पटेल पिता सुरेश पटेल (30) की लाश मिली है। गांव के पास ही स्थित राइस मिल में काम करता था। हर रोज की तरह साइकिल से राइस मिल में काम करने के लिए निकला था। शाम 5 से सात बजे के बीच घर आ जाता था, लेकिन सोमवार को नहीं आया। पिता ने राइस मिल जाकर जानकारी ली।
राइस मिल में बताया गया कि वह 500 रुपए एडवांस लेकर पांच बजे ही निकल चुका है। इसके बाद सुबह पूनम की लाश मिली। मिली जानकारी के अनुसार गले को धारदार हथियार से काटा गया है। युवक नग्न हालत में था। इसके अलावा गुप्तांगों को भी चोट पहुंचाई गई है। मृतक का 200 मीटर की दूरी पर चप्पल भी मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गर्मी की वजह नांदगांव का तालाब सूख गया है। एक बूंद पानी नहीं है। तालाब गहरा है, लेकिन उसे घसीटते हुए दूसरे छोर लाया गया है। आस-पास के दुकानदारों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इसमें एक व्यक्ति के साथ शाम को पूनम को देखा गया था। जिसके आधार पर उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मोनिका श्याम ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। एक संदेही को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
खून के धब्बे मिले आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास स्थित शिव मंदिर के पास खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने उस जगह पर पत्थर का घेरा भी बना लिया है। जिस जगह पर हमला हुआ है। आस-पास लाइट भी नहीं है। रात में उस स्थान से तालाब के किनारे में उगे झाड़ियाें के बीच तक लाश को खींचकर लाकर फेंके जाने की आशंका है।