scriptMahasamund News: बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 22.40 लाख का अफीम पोस्ता, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… मची खलबली | Mahasamund News: Opium worth Rs 22.40 lakh seized | Patrika News
महासमुंद

Mahasamund News: बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 22.40 लाख का अफीम पोस्ता, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… मची खलबली

Crime News: सिंघोड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे-53 में ओडिशा बॉर्डर के रैटीखोल चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से 2240 किलोग्राम अफीम पोस्ता (डोडा) जब्त किया है।

महासमुंदOct 22, 2024 / 10:21 am

Khyati Parihar

Mahasamund News
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा में लावारिस हालत में खड़े एक ट्रक से मुर्रा बोरियों के नीचे 2240 किलो अफीम पोस्त (डोडा) बरामद किया गया है। पुलिस ने माल और ट्रक को जब्त कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही चालक वाहन को रोड किनारे खड़े कर गायब हो गया था। सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आरजे 04 जीसी 5944 एनएच-53 पर रोड किनारे खड़ा है। जिसके केबिन में कोई भी व्यक्ति है। आसपास चालक की पतासाजी की गई, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह गायब हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर मुर्रा की बोरियां मिली। उसमें 140 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक बोरी में 16-16 किलो कुल 2240 किलो अफीम पोस्ट डोडा मिला।
यह भी पढ़ें

मैं तुमसे प्यार करता हूं… नाबालिग को भगाकर सूरत ले गया युवक, मांग में भरा सिंदूर फिर… कर दिया ये बड़ा कांड

पहले भी 1904 अफीम जब्त हुई थी

इसके पहले पुलिस ने 5 महीने पहले सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर ही एक अंतरराज्यीय तस्कर को पकड़ा था। तस्कर माजदा वाहन में आलू की बोरी के अंदर छिपाकर 1904 अफीम पोस्त को छिपाकर क्योंझर ओडिशा से बाड़मेर राजस्थान ले जा रहा था। जिसकी कीमत 19 लाख रुपए थी। इसके बाद यह पुलिस की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी तस्कर राजस्थान का रहने वाला था।

Hindi News / Mahasamund / Mahasamund News: बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 22.40 लाख का अफीम पोस्ता, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो