पुलिस के आने की सूचना मिलते ही चालक वाहन को रोड किनारे खड़े कर गायब हो गया था। सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आरजे 04 जीसी 5944 एनएच-53 पर रोड किनारे खड़ा है। जिसके केबिन में कोई भी व्यक्ति है। आसपास चालक की पतासाजी की गई, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह गायब हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर मुर्रा की बोरियां मिली। उसमें 140 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक बोरी में 16-16 किलो कुल 2240 किलो अफीम पोस्ट डोडा मिला।
पहले भी 1904 अफीम जब्त हुई थी
इसके पहले पुलिस ने 5 महीने पहले सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर ही एक अंतरराज्यीय तस्कर को पकड़ा था।
तस्कर माजदा वाहन में आलू की बोरी के अंदर छिपाकर 1904 अफीम पोस्त को छिपाकर क्योंझर ओडिशा से बाड़मेर राजस्थान ले जा रहा था। जिसकी कीमत 19 लाख रुपए थी। इसके बाद यह पुलिस की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी तस्कर राजस्थान का रहने वाला था।