महासमुंद

RTI के तहत स्कूलों में बच्चों का फ्री में हो रहा एडमिशन, लॉटरी प्रकिया से होगा चयन, जानिए कैसे करें आवेदन

छात्रों का पंजीयन एक जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी।

महासमुंदMay 12, 2024 / 02:03 pm

Kanakdurga jha

RTI School Admission 2024: शिक्षा के अधिकार(आरटीई) के तहत प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 3165 आवेदन आए हैं। दस्तावेज का सत्यापन 17 मई तक किया जाएगा। 18 अप्रैल से दस्तावेज का परीक्षण किया जा रहा है। पहले चरण की लॉटरी व आवंटन 20 मई से 30 मई तक चलेगी। स्कूल में दाखिला एक जून से 30 जून तक चलेगी। आरटीई प्रभारी देवेश चंद्राकर ने दस्तावेज का सत्यापन 18 अप्रैल से किया जा रहा है। 17 मई तक दस्तावेज का पंजीयन होगा। दूसरे चरण के लिए निजी स्कूलों के आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेज की सत्यापन की प्रक्रिया 15 जून से 30 जून तक चलेगी।
यह भी पढ़ें

14 साल के नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, नदी में कूदकर कर लिया सुसाइड, सदमें में परिवार

छात्रों का पंजीयन एक जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी। लॉटरी व आबंटन 17 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी। स्कूल में दाखिला की प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में इंट्री पाइंट पर 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रहती है। इस अधिनियम के तहत तीन से साढे छह वर्ष तक नि:शुल्क चयनित स्कूल में अध्ययन कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रवेशित छात्र 12 वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त ग्रहण कर सकता है। पहले चरण की आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन नहीं कर पाने वाले बच्चों को अब दूसरे चरण की प्रक्रिया का इंतजार करना पड़ेगा। दूसरा चरण में छात्रों से आवेदन जुलाई माह में लिया जाएगा।

Hindi News / Mahasamund / RTI के तहत स्कूलों में बच्चों का फ्री में हो रहा एडमिशन, लॉटरी प्रकिया से होगा चयन, जानिए कैसे करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.