कवर्धा से गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान, नक्सली क्षेत्र में 89 साल के बुजुर्ग बने पहले वोटर
तीन लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल
कुल मतदाता- 52,84,938पुरुष मतदाता- 26,05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624
कुल मतदान केंद्र- 6567संगवारी मतदान केंद्र- 330
युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
आदर्श मतदान केंद्र- 130
मैदान में 41 प्रत्याशी
3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
6567 मतदान केंद्र
नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र