Weather Alert: मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून 2023 से अब तक 740.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 931.6 मिलीमीटर हुई है।
पिथौरा तहसील में 729.4 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 721.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 666.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 656.0 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई। 24 अगस्त को 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के (Mosoon Hindi News) तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 9.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 4.9 मिलीमीटर, पिथौरा तहसील में 4.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 3.6 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
cg weather update tomorrow, Cg
weather update live, Cg weather update hourly, Cg weather update for next 15 days, Cg weather update 15 days, Cg weather update 14 days, Cg weather update 10 days, weather in chhattisgarh 10 days