CG Strike News: यह है पूरा मामला
CG Tahsildar Beaten case: नायब तहसीलदार से मारपीट का यह मामला महासमुंद जिले के झलप का है। बताया गया कि उप तहसील राजस्व कोर्ट में सोमवार को
नायब तहसीलदार युवराज साहू शासकीय कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कुलप्रीत सिंह निवासी छिलपावन ने किसी बात को लेकर चप्पल फेंककर पहले नायाब तहसीलदार को मारा। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो थप्पड़ भी जड़ दिए। एकाएक हुई इस घटना से तहसील में उप तहसील में अफरा-तफरी मच गई।
CG Strike News Update: पटेवा थाना में केस दर्ज
इस दौरान कुलप्रीत और नायब तहसीलदार के बीच कहासुनी भी हुई। घटना के बाद पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस भी नहीं बता पा रही है कि किस बात को लेकर मारपीट हुई। पटेवा थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि नायब तहसीलदार से मारपीट हुई है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
CG Tahsildar Beaten case: थाने के बाहर की नारेबाजी
थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार ने नारेबाजी भी की। वहीं आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन पुलिस ने मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। फिलहाल आज चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।