scriptCG Sports News: हॉकी में रायपुर की टीम ने किया कमाल, जीता मेडल | CG Sports News: Het Raipur-team deed wonderen in hockey | Patrika News
महासमुंद

CG Sports News: हॉकी में रायपुर की टीम ने किया कमाल, जीता मेडल

CG Sports News: महासमुंद जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 6 से 9 अक्टूबर तक किया गया है।

महासमुंदOct 09, 2024 / 05:35 pm

Shradha Jaiswal

CG NEWS
CG Sports News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 6 से 9 अक्टूबर तक किया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा के व्यायाम शिक्षक डॉ. सेवन दास मानिकपुरी ने बताया कि रायपुर संभाग से महासमुंद जिले के 14 वर्ष बालक में 8 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

CG Sports News: सफलता पर बधाई

CG Sports News: इसमें रायपुर संभाग ने हॉकी अंडर-14 बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग को 4.0 के स्कोर से हराया एवं बस्तर संभाग को 5.0 के स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहा। रायपुर संभाग की टीम में महासमुंद जिले के खिलाड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा से सागर चंद्राकर, सागर सेन, तोमेश, जय चंद्राकर, आशी बाई गोलछा स्कूल महासमुंद से तीरथ राज, योगराज, दीपक कुमार दीवान, स्वामी आत्मानंद हिंदी मिडियम स्कूल महासमुंद से पीयूष कन्नौजे ने पदक विजेता टीम में शामिल रहे। शासकीय उमा विद्यालय बेमचा में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत विद्यालय खेल मैदान में हॉकी खेल का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Sports News: छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने महिला रैंकिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड, स्ट्रांग वुमेन की ट्रॉफी किया अपने नाम

खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय स्पर्धा में पदक जीतने पर मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा विद्यालय परिवार से प्राचार्य एसएल पाटकर, पीके ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वीके तिवारी, कुंती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, विनोद वर्मा, हेमलता साहू, सुमन भारती कार्यालयीन स्टॉप में शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, रूखमणी साहू, प्रदीप यादव, जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Hindi News / Mahasamund / CG Sports News: हॉकी में रायपुर की टीम ने किया कमाल, जीता मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो