scriptCG News: धनतेरस पर वाहनों का रूट होगा डायवर्ट, ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए नहीं होगी कुछ मार्गों पर इंट्री | CG News: Routes of wheeled vehicles will be diverted on Dhanteras, there will | Patrika News
महासमुंद

CG News: धनतेरस पर वाहनों का रूट होगा डायवर्ट, ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए नहीं होगी कुछ मार्गों पर इंट्री

CG News: महासमुंद जिले में त्योहारी सीजन में सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई है। धनतेरस को भीड़ ज्यादा हो सकती है। इस कारण भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

महासमुंदOct 28, 2024 / 12:34 pm

Shradha Jaiswal

traffic
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में त्योहारी सीजन में सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई है। धनतेरस को भीड़ ज्यादा हो सकती है। इस कारण भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य मार्ग से गांधी चौक की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: नहीं बन पाई मल्टीलेवल पार्किंग

CG News: यहां तक व्यापारियों को भी अपनी कारें अन्य जगहों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस नो पार्किंग और सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा सिग्नल जंप करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों में धनतेरस और दीपावली का पर्व है। इस कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। रात के समय शहर की सड़कों पर चहल-पहल बढ़ जाती है। ट्रकों की रफ्तार कम नहीं होती है। इस कारण खतरा बना रहता है। पूर्व में नेहरू चौक के पास दुर्घटना हो चुकी है।
CG News: इस कारण रात के समय रूट डायवर्ट किया जाएगा। विठोबा टॉकीज से गांधी चौक की ओर आने वाली कारों को इंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा नेहरू चौक से गांधी चौक पर भी कारों का प्रवेश नहीं होगा। सराफा बाजार के व्यापारियों को भी अपनी कारों को अन्य जगह पार्किंग करने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग के लिए जगह भी देखी जा रही है। यातायात शाखा के डीएसपी धनेंद्र ध्रुव ने बताया कि धनतेरस के दिन भीड़ उमड़ सकती है। इसको देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

दुर्घटना का खतरा

भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटना का खतरा रहता है। पूर्व में शहर के मुख्य मार्ग व नेहरू चौक के पास दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी अब तक बायपास के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। महासमुंद शहर के लोग लंबे समय से बायपास मार्ग की मांग कर रहे हैं।

ले बाय का उपयोग नहीं

साराडीह मार्ग पर ट्रकों के खड़े होने के लिए ले-बाय भी बनाया गया है। यह औपचारिक रह गया है। ले बाय पर ट्रकें नहीं खड़ी होती हैं। इसके अलावा लोहिया चौक से पिटियाझर मार्ग पर भी ट्रकें खड़ी रहती हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
नगर पालिका ने बजट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रावधान किया है। इसके लिए अब तक न ही जगह का चिह्नांकन हो पाया है। इस कारण मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। कपड़े और ऑटोमोबाइल की दुकानें मुख्य मार्ग पर ही स्थित हैं। इस कारण शहर की सड़कों पर खासकर दीपावली सीजन में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है।

Hindi News / Mahasamund / CG News: धनतेरस पर वाहनों का रूट होगा डायवर्ट, ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए नहीं होगी कुछ मार्गों पर इंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो