महासमुंद

CG News: नेशनल हाइवे-53 पर सड़क से लगे खेत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG News: महासमुंद जिले के बसना नेशनल हाइवे-53 पर सड़क से महज 60 मीटर की दूरी पर श्याम राइस मिल जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे खेत में अज्ञात व्यक्ति की दो-तीन दिन पुरानी लाश मिली।

महासमुंदJan 21, 2025 / 03:14 pm

Shradha Jaiswal

Death

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना नेशनल हाइवे-53 पर सड़क से महज 60 मीटर की दूरी पर श्याम राइस मिल जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे खेत में अज्ञात व्यक्ति की दो-तीन दिन पुरानी लाश मिली। किसी ने 112 पर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बसना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। तब तक घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग चुका था।
यह भी पढ़ें

CG News: 17 बंदरों को चौकीदार ने गन से मार डाला, अब वन विभाग खोज रहा शव

CG News: खेत में मिली लाश

आसपास के ग्रामीण आकर लाश को पहचानने का प्रयास किए। लाश की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में भी शेयर किया गया और अज्ञात लाश के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। दोपहर 3 बजे तक अज्ञात लाश की शिनात नहीं हो पाई थी। बसना पुलिस एवं लोगों का कहना है कि जो लाश मिली है, वह संभवत बाहर का कोई आदमी होगा।
बसना पुलिस लापता लोगों के विभिन्न थानों में दर्ज रिपोर्ट से मिलान करने फोटो भेज कर पता साजी कर रही है। दोपहर 3 बजे तक शव के शिनात नहीं होने पर बसना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को घटना स्थल से उठाकर बसना लाया गया है। बसना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है। हत्या कर फेंका गया है या उसकी मौत किस तरह हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahasamund / CG News: नेशनल हाइवे-53 पर सड़क से लगे खेत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.