scriptGood News: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, लॉटरी सिस्टम से मिलेगा प्रवेश | Application for admission in 13 Atmanand schools from April 10 | Patrika News
महासमुंद

Good News: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, लॉटरी सिस्टम से मिलेगा प्रवेश

Swami Atmanand Schools Admission 2024: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन लिए जाएंगे।

महासमुंदApr 03, 2024 / 07:53 am

Khyati Parihar

swami_atmanand_schools_admission_2024.jpg
Swami Atmanand Schools Admission 2024: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। सेजेस के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन करने की भी सुविधा होगी। एक विद्यार्थी एक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकेगा।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। महासमुंद जिले में 13 आत्मानंद स्कूल हैं। महासमुंद शहर में आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के दोनों ही स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा भंवरपुर, भूकेल, सांकरा, कोमाखान, तुमगांव, पटेवा, पिथौरा, बसना, बागबाहरा और सरायपाली में आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। पालक आत्मानंद स्कूल पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे थे। संचालनालय द्वारा तिथि जारी करने से पालकों को भी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: अटल के बाद मोदी लहर में ऐसे उड़ी कांग्रेस.. इस हाईप्रोफाइल सीट पर आज तक नहीं मिली जीत

पूर्व वर्षों में देखा गया है कि आत्मानंद स्कूलों में निर्धारित सीटों से ज्यादा आए थे। इस बार भी प्रत्येक सीट के लिए जद्दोजहद देखने को मिल सकती है। आवेदन के बाद लॉटरी 5 मई से 10 मई के बीच निकाली जाएगी। एडमिशन की प्रक्रिया 11 से 15 मई तक चलेगी। सहायक संचालक सतीश नायर ने बताया कि आत्मानंद स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 10 अप्रैल से आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनाें आवेदन कर सकते हैं।
50 प्रतिशत छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा। बालिकाओं की संख्या कम होने पर बालकों का दाखिला दिया जाएगा। महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन के साथ पालक की मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
पहले से पढ़ रहे छात्रों नहीं करना होगा आवेदन

आत्मानंद विद्यालय में पूर्व से ही अध्ययन कर रहे छात्रों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राआें को कक्षा 6 वीं व कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा। पिछले वर्ष सात नए आत्मानंद स्कूल खोले गए थे। सरकार बदलने के बाद इस बार नए स्कूल नहीं खोले गए हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम जून माह में आएंगे, तो इस साल नए स्कूल खुलने की आस कम है। अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश कराने पालकों में खुशी थी।
ये है प्रवेश की आयु

कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष और 6 वर्ष से 6 माह के मध्य होगी। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त सीट से 25 प्रतिशत सीट पर भी बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जाएगा।

Hindi News / Mahasamund / Good News: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, लॉटरी सिस्टम से मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो