असलहे की नोक पर लड़की का अपहरण, परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में घर के बरामदे में मां के
साथ सोई नाबालिग को बदमाशों ने असलहे के बल पर उठा लिया और फरार हो गए।
गोंडा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 1090 का दम भरने वाली सूबे की अखिलेश सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन प्रदेश की हक़ीक़त कुछ् और ही बयां कर रही है। ताज़ा मामला गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है, जहां घर के बरांडे में मां के साथ सोई नाबालिग को बदमाशों ने असलहे के बल पर उठा लिया और फरार हो गए।
मां और बच्ची की चीख सुनकर जबतक लोग इकठ्ठा होते, बदमाश बच्ची को लेकर वहां से जा चुके थे। परिजनों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करायी, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
आपको बताते चलें कि पीड़ित परिजनों ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया था, जिसके बाद परिजनों ने ज्ञात बदमाशों को नामजद करने की मांग की है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज़ किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Hindi News / Lucknow / असलहे की नोक पर लड़की का अपहरण, परिजनों ने लगाई एसपी से गुहार