scriptZomato: अब गरमा-गरम खाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में पहुंचेगा खाना | Zomato announces 10 minutes delivery, know what will be the plan | Patrika News
लखनऊ

Zomato: अब गरमा-गरम खाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में पहुंचेगा खाना

Zomato Announcement: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमॉटो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला किया है। बिना इंतजार के ग्राहकों तक गरमा-गरम खाना पहुंचाने के लिए 10 मिनट फूड डिलिवरी की घोषणा की। जोमॉटो की 10 में से 10 योजना जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

लखनऊMar 22, 2022 / 11:17 am

Snigdha Singh

Zomato 10 minutes Food Delivery

Zomato 10 minutes Food Delivery

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमॉटो ने ग्राहकों के लिए एक नई योजना तैयार की है। योजना में कंपनी ने ग्राहकों को 10 मिनट में खाना पहुंचाने की घोषणा की है। कंपनी के संस्थापक दिपिंदर गोयल ने ट्विटर पर साझा करते हुए योजना की जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने 10 मिनट फूड डिलिवरी की वजहों को भी बताया।
दिपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 10 मिनट फूड डिलिवरी जल्द शुरू होगी। आश्वास्त करते हुए लिखा कि खाने की गुणवत्ता, डिलिवरी पाटनर्र की सुरक्षा और डिलिवरी का समय 10 मे 10 रहेगा। इन बदलाव के पीछे कंपनी का कहना है कि लोगों के पास समय नहीं होता कि आधे घंटे तक इंतजार कर पाए। कभी-कभी देर से पहुंचने की वजह से खाना भी ठंडा हो जाता है। इन सभी वजहों के केंद्रित करते हुए जोमॉटो ने 10 मिनट फूड डिलिवरी योजना की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

गर्मी से बचावः इन पांच नियमों का करेंगे पालन तो गर्मी से नहीं होंगे बीमार

डिलिवरी पार्टनर की सुरक्षा होगी प्राथमिक

10 मिनट फूड डिलिवरी सिस्टम डिलिवरी ब्वॉय पर निर्भर है। कंपनी के संचालक ने कहा कि 10 मिनट में खाना पहुंचाने के लिए सभी डिलिवरी पाटर्नर बाध्य नहीं है। डिलिवरी पार्टनर अपनी इच्छानुसार 10 मिनट फूड डिलिवरी सिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं। इनका विशेष ख्याल रखा जाएगा।
क्लॉउड किचेन से होगा समझौता

आज कल क्लाउड किचेन ऑनलाइन फूड डिलिवरी वेबसाइट्स में ट्रेंड पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा कि जोमॉटो क्लाउड किचेन के समझौता कर फास्ट डिलिवरी सिस्टम लागू करेगा। इसमें रेस्तरां की तरह इंतजार नहीं करना होगा। इससे क्लाउड किचन संचालकों को भई बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

मार्च में टूटा गर्मी का 25 साल का रिकार्ड, 40 के पार जा सकता है पारा

मार्केटिंग से ट्रेंड में रहता है छाया

जोमॉटो सोशल मीडिया में अपनी अलग तरह की मार्केटिंग के लिए ट्रेंड्स पर छाया रहता है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर भी कंपनी का मार्केटिंग अलग रहती है। कंपनी महिलाओं से लेकर युवाओं और बच्चों तक सभी आयुवर्ग के लिए अलग अलग मार्केटिंग करती है।

Hindi News / Lucknow / Zomato: अब गरमा-गरम खाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में पहुंचेगा खाना

ट्रेंडिंग वीडियो