ऐसे समझें प्रोडक्ट कवर इंश्योरेंस कई मायने में फायदेमंद है मान लीजिए दुर्घटना में आपकी कार में लगे फाइबरग्लास के पार्ट्स खराब डैमेज हो जाते हैं इन्हें बदलने का खर्च 20000 आता है सामान्यता कार इंश्योरेंस होने पर बीमा कंपनी केवल 14000 का ही भुगतान करेगी बाकी 6000 आपको अपनी जेब से भरने पड़ेगे। वहीं, जीरो डिप्रेशिएशन कवर होने पर बीमा कंपनी पार्ट बदलने का पूरा खर्च उठाएगी। जीरो डेप इंश्योरेंस में आपकी कार में लगे रबर नायलॉन प्लास्टिक पार्ट्स ट्यूब बैटरी पेंट वर्क और एयर बैग पर 50 फ़ीसदी कवर मिलता है।
ये भी पढ़ें:
लिखने का शौक है तो बने वेब राइटर, घर बैठे कमाएं लाखों, जानें कितनी मिलती है सैलरी क्या होता है जीरो डिप्रेशिएशन कार पुरानी होने के साथ कार की आईडी भी इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी बाजार कीमत घटती जाती है। जीरो डिप्रेशिएशन कवर नहीं लेने पर नए पार्ट्स लगाने का पूरा खर्च बीमा कंपनी नहीं उठाती है। कुछ रकम का भुगतान आपको ही करना पड़ता है। इसके उल्टे जीरो डिप्रेशिएशन कवर लेने पर अगर आपकी कार को किसी हादसे में नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है।