scriptकेरल बाढ़ प्रभावित को 5 करोड़ देने वाले युसूफ का यूपी से है नाता | yusuf ali donates 5 crore to kerala flood victims has up connection | Patrika News
लखनऊ

केरल बाढ़ प्रभावित को 5 करोड़ देने वाले युसूफ का यूपी से है नाता

लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने केरल बाढ़ प्रभावितों को 5 करोड़ की सहायता राशि डोनेट की है

लखनऊAug 18, 2018 / 04:19 pm

Mahendra Pratap

yusuf ali

केरल बाढ़ प्रभावित को 5 करोड़ देने वाले युसूफ का यूपी से है नाता

लखनऊ. केरल में आई कुदरत की सबसे बढ़ी तबाही से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कर प्रभावित लोगों को 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की। वहीं लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने केरल बाढ़ प्रभावितों को 5 करोड़ की सहायता राशि डोनेट की है। बिजनस टाइकून युसूफ अली ने इससे पहले केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वाली दो प्रकाशनों को 2 करोड़ रुपये दान किए थे।
जानें युसूफ अली के बारे में

युसूफ अली दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक हैं। उन्होंने 1973 में केरल में अबू धाबी में एक रिश्तेदार के व्यापार में मदद के लिए अपना घर छोड़ दिया था। 2013 में फोर्ब्स में उन्हें दुनिया के टॉप रिच लोगों की श्रेणी में रखा गया था। तब उनकी कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर थी। 2015 में उन्हें फोर्ब्स की टॉप 100 रिजेस्ट लोगों की श्रेणी में 24वें स्थान पर रखा गया था। 2012 में उन्हें मेना क्षेत्र में मोस्ट इन्फ्लूएंशियल एशियन बिजनस लीडर का खिताब मिला था। इसी तरह यूसुफ अली को कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।
yusuf
यूपी में निवेश की जतायी इच्छा

यूएई बिलेनीयर युसूफ अली वैसे तो केरल के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने वहां के साथ-साथ यूपी के लखनऊ में 1000 करोड़ निवेश करने की इच्छा जतायी थी। लखनऊ में उन्होंने कन्वेंशन सेंटर, पांच सितारा होटल और शॉपिंग मॉल के निर्माण की इच्छा जतायी थी। यह बात 2016 की है जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। इसी के साथ उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निवेश करने की इच्छा जतायी थी, जिसके लिए उन्होंने 5 करोड़ निवेश किया था। वहीं हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करो़ड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया। इसमें देश की तमाम नामचीन कंपनियां निवेश करेंगी जिससे कि 2 लाख से ज्यादा लोगों के लिए निवेश के अवसर खुलेंगे। इन कंपनियों में लुलु ग्रुप भी शामिल है।
yusuf
लखनऊ में यूपी का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल

फरवरी 2018 में हुए इन्वेस्टर्स समिट में युसूफ अली ने लुलु इंटरनेशनल ग्रुप को प्रमोट किया था। इसके जरिये उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने इस बात का ऐलान किया था कि लखनऊ में यूपी का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी है। इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति दे दी है।

Hindi News / Lucknow / केरल बाढ़ प्रभावित को 5 करोड़ देने वाले युसूफ का यूपी से है नाता

ट्रेंडिंग वीडियो