रात को सोते समय कर लें यह उपाय, अयोध्या के ज्योतिषी ने बताया हर समस्या होगी दूर
पुरुषों की तुलना में महिलाएं हैं मजबूत एक मेडिकल पत्रिका में छपी रिर्पोट के अनुसार कहने के लिए महिलाएं अधिक भावुक होती है लेकिन आश्चर्यजनक रुप से हालात से लडऩे में वह पुरुषों से अधिक मजबूत साबित हो रही हैं। महिलाओं की आत्महत्या मामले से लगभग दोगुनी तादात पुरुषों की है जो जिंदगी खत्म कर रहे हैं। आत्महत्या करने के महिलाओं के मामले में भी युवतियों की संख्या ही अधिक पाई गई है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार ताज नगरी आगरा में एक साल में सुसाइड के मामले तीन गुना बढ़े हैं।आर्मी में भर्ती कराने वाले बारीपुर हनुमान जी, दर्शन करने से मिलती है सरकारी नौकरी
यूपी में आत्महत्या का डरावना सच पिछले एक साल में यूपी में 1631 गृहणियों ने मौत को गले लगा लिया। बेरोजगार 1541, छात्र 1060, स्वरोजगार वाले 1011, वेतनभोगी 708, व्यवसाय करने वाले 653, दिहाड़ी करने वाले 490, इसके अलावा 413 अन्य तरह के लोगों ने अपनी जिंदगी की डोर खुद ही काट लिया है।लखनऊ साल 2021 में 304 और साल 2022 में 362 आगरा साल 2021 में 99 और साल 2022 में 298
गाजियाबाद साल 2021 में 64, साल 2022 में 157 आत्महत्याएं
-दहेज के लिए प्रताडि़त करने या वैवाहिक मामलों में -इंतहान या प्रतियोगी परीक्षा में फेल होने पर
-शादी के कई साल बाद तक बच्चा न होने पर -अपमानित होने पर
-कर्ज के कारण -नशे के कारण
-आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के कारणकिंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के