प्रमुख सचिव पंचायती राज ने पत्र जारी कर कहा है कि केंद्रीय परफार्मेंस ग्रांट के तहत 624 करोड़ की राशि जो सुरक्षित है, उसे पात्र ग्राम पंचायतों में फिर से वितरित किया जाये। इसके लिए 7 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों से आवदेन पत्र मंगाये गये हैं। आवेदन मिलने के बाद यह धनराशि पात्र ग्राम पंचायतों में वितरित की जाएगी।
यूपी पंचायत चुनाव में इस बार होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी सरकार को भेजा प्रस्ताव
इन पंचायतों को मिलेगी ग्रांट14वें केंद्रीय वित्त आयोग की परफार्मेंस ग्रांट उन पंचायतों को दी जाती है, जो अपनी ग्रामसभा में उल्लेखनीय विकास कार्य कराती हैं। साथ ही अपनी राजस्व आमदनी भी बढ़ाती हैं। पिछली बार जिन ग्राम पंचायतों ने आवेदन किये थे, धांधली की शिकायत के सभी के आवेदन निरस्त कर दिये गये थे। उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि 2016-17 परफार्मेंस ग्रांट बांटने के लिए आवेदन फिर से मंगाये जाएंगे।