script32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देगी योगी सरकार, प्रस्ताव तैयार | Yogi government will give status of Nagar Panchayat to 32 towns | Patrika News
लखनऊ

32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देगी योगी सरकार, प्रस्ताव तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने वाली है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पर प्रस्ताव तैयार किया गया है जो कि जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।

लखनऊDec 16, 2020 / 10:15 am

Karishma Lalwani

32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देगी योगी सरकार, प्रस्ताव तैयार

32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देगी योगी सरकार, प्रस्ताव तैयार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने वाली है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पर प्रस्ताव तैयार किया गया है जो कि जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रस्ताव का परीक्षण जारी है। सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित कराने की घोषणा की थी। साथ ही एक लाख तक की आबादी वाले बाजारों को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने का भी एलान हुआ था। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की है।
422 हो जाएगी नगर पंचायत की संख्या

प्रदेश में इस समय कुल 490 नगर पंचायत हैं। 32 नए नगर पंचायतों के बनने से इनकी कुल संख्या 522 हो जाएगी। कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी। योगी सरकार श्रीराम से जुड़े स्थलों को संवारने में जुटी है।

Hindi News / Lucknow / 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देगी योगी सरकार, प्रस्ताव तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो