अफसरों से बोले सीएम योगी- हमने तमाम सहूलियतें दीं, अब आप भी दें बेहतर परिणाम
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। शुक्रवार को सीएम योगी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। 19 अगस्त को होने वाले योगी सरकार के संभावित मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे। इनमें अच्छी परफार्मेंस वाले मंत्रियों का प्रमोशन तय है, वहीं खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों के पद छिन सकते हैं या फिर उन्हें कम महत्वपूर्ण विभाग दिये जा सकते हैं। इसके अलावा मंत्रियों का चयन विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरणों पर काफी निर्भर करेगा।योगी मंत्रिमंडल में शामिल रहे तीन विधायक 2019 के लोकसभा चुनाव सांसद चुने जाने के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें सत्यदेव पचौरी, डॉ. एसपी सिंह बघेल और डॉ. रीता बहुगुणा जोशी का नाम शामिल है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के बाद एक और मंत्री रहे सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल से बाहर किया जा चुका है।