लखनऊ

UP Monsoon Session 2023: जनसंख्या का मुद्दा सदन में उठा, सीएम योगी बोले – समाजवादियों में कुछ तो हुई प्रोग्रेस

UP Monsoon Session 2023: यूपी विधानसभा में आज सीएम योगी जनसंख्या मुद्दे पर अखिलेश यादव की चुटकी लेते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के बारे में सोच कर समाजवादियों में कुछ तो प्रोग्रेस हुई, अच्छा है प्रगति के बारे में सोचना चाहिए।

लखनऊAug 08, 2023 / 04:42 pm

Anand Shukla

सदन में सीएम योगी ने अखिलेश यादव की ली चुटकी।

UP Monsoon Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की तरह विधानसभा में विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान विपक्ष महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नजर आया। इसी दौरान सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई नोक- झोंक हुई। वही अब चर्चा का विषय बन हुआ है।

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा पर बोल रहे थे। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी को टोका। उन्होंने कहा कि रोजगार और शिक्षा व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कई बातें कहीं। सीएम बताएं कि 2017 से 2022 के बीच 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में कितनी वृद्धि हुई है। सरकार नई शिक्षा नीति की बात कर रही है। लेकिन, रोजगार को लेकर सरकार के स्तर पर क्या नीति है, इस पर भी बताइए।

यह भी पढ़ें

विधानसभा में गूंजा टमाटर का मुद्दा, सपा का आरोप- कालाबाजारी ने बढ़ा रखी हैं सब्जियों के दाम

सीएम योगी ने अखिलेश यादव की ली चुटकी
उन्होंने आगे कहा कि नौकरी के लिए सरकार की नीति और योजनाएं क्या हैं? कितने लोगों को नौकरी मिल रही है? नई शिक्षा नीति की तर्ज पर जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर अपनी क्या नीति है? इस मुद्दे पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए अखिलेश यादव की चुटकी ले ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे इस बात से काफी अच्छा लगा कि अखिलेश यादव को जनसंख्या की चिंता हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए ही समान कानून की बात करते हैं।

3 से 4 प्रतिशत तक रह गई बेरोजगारी दर
वहीं, बेरोजगारी पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2016 में बेरोजगारी की दर 19 प्रतिशत थी जो अब घटकर 3 से 4 प्रतिशत तक रह गई है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े दिखाते हैं कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और लोगों को नौकरी मिल रही है।

Hindi News / Lucknow / UP Monsoon Session 2023: जनसंख्या का मुद्दा सदन में उठा, सीएम योगी बोले – समाजवादियों में कुछ तो हुई प्रोग्रेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.