लखनऊ

दो मासूम जानवरों को पैरों तले कुचलते हुए लाउड म्यूजिक के लेती रहे मजे, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

– महिला ने दो मासूम जानवरों (Animal killing) को कुचल डाला पैरों तले, वीडियो में करतूत भी की कैद

लखनऊAug 27, 2020 / 09:20 pm

Abhishek Gupta

Pooja Dhillon

लखनऊ. सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार के अंदर एक महिला पैरों तले एक मासूम पपी (कुत्ते के बच्चे) को कुचलकर उसे मौत के घाट उतारते नजर आ रही है। वीडिया में महिला अपनी नुकीली हील से पप्पी को कभी मुंह पर मार रही है, तो कभी जोर से उसे दबा रही है। वहीं एक अन्य वीडियो में महिला अपने पैरों से पपी का गला दबाकर उसे जान से मारती हुई दिखाई दे रही है। लखनऊ जैसे शहर में एक जानवर के प्रति ऐसी क्रूरता का वीडियो सामने आने के बाद सभी सन्न रह गए हैं। महिला में जरा सी भी उस मासूम जानवर के प्रति दया नहीं दिख रही है। मानवता मानो उसमें है ही नहीं। महिला मारते वक्त कार के अंदर तेज म्यूजिक का आनंद भी ले रही है। वह तब तक मासूम जानवर को मारती रहती है, जब तक वह दम नहीं तोड़ देता। महिला के साथ एक अन्य शख्स भी है जो कार चला रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः यूपी में दो लाख पार संक्रमितों की संख्या, एक और मंत्री व दो सांसद की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मामला हुआ दर्ज-

वायरल वीडियो में महिला का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह लखनऊ के विभूतिखंड के ओमैक्स सिटी हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाली पूजा ढिल्लन हैं, जिसने यह कृत्य किया है। वीडियो में जानवर के प्रति किए जा रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर पेटा और एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडे ने गहरी नाराजगी जताई है। कामना पांडे ने विभूतिखंड पुलिस थाने में पूजा के खिलाफ तहरीर भी दी है। जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 व पशुओं के प्रति क्ररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3, 11 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। इसके साथ ही बुधवार को कई संगठनों ने विभूतिखंड थाने में शिकायत कर पूजा ढिल्लों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 8 घायल

क्रिमिनल साइकोलॉजी की है महिला – कामना पांडे

एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडे ने बताया कि मामला बेहद ही विचलित करने वाला है। क्रिमिनल साइकोलॉजी की मानें, तो पशु क्रूरता अधिकतर अपराधियों में विशेष रूप से देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए किसी मनोचिकित्सक से भी इसकी जांच करानी चाहिए। इस तरह की साइक्लोजिकल स्टेट अपने आप में एक जहर है. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि पशु प्रेमी सोशल मीडिया पर अपना विरोध जरुर प्रकट करें लेकिन वीडियो शेयर ना करें ।
पुलिस ने दिया बयान-

इस संबंध में डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे, इनमें बेजुबान पशु पर क्रूरता होती दिखाई दे रही है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट कामना पांडे ने लिखित तहरीर दी थी। जिसके आधार पर विभूति खंड कोतवाली में 2 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। अभियुक्त ट्रेस कर लिए गए हैं। पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / दो मासूम जानवरों को पैरों तले कुचलते हुए लाउड म्यूजिक के लेती रहे मजे, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.