scriptमौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है ठंड | winter will start on september uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है ठंड

मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है जबरदस्त ठंड

लखनऊSep 26, 2019 / 01:40 pm

Ruchi Sharma

मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है जबरदस्त ठंड

मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है जबरदस्त ठंड

लखनऊ. सूर्य की गर्मी भी अब धीरे-धीरे मंद होने लगी है। लगातार बारिश (Rain) से मौसम (Weather update) ने करवट बदल लिया है। धीरे-धीरे तापमान (temperature) में हररोज गिरावट दिख रही है। बुधवार की सुबह भी कई जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई और कई जगहाें पर ठीक ठाक बरसात दर्ज की गई। सुबह से ही आसमान बादलों की कैद में रहा और ठंडी हवाएं चलने से सर्दी के आगमन का भी अहसास लोगों को हुआ। वहीं गुरुवार को सुबह से ही बारिश हुई। जिससे मौसम काफी ठंडा रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी सप्‍ताह भर की संभावनाओं के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह तक बादलों की आवाजाही और सक्रियता बनी रहेगी। रह रहकर गरज चमक के साथ छीेंटें पड़ने से लेकर औसत से अधिक भी बारिश हो सकती है।
बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि इस बार ठंड अपने समय से पहले आ जाएगी। सुबह और शाम में हवा में भी ठंडक बढ़ गयी है। साथ ही मानसून अब खत्म होने को है। ऐसे में इस बार सितम्बर के अंतिम सप्ताह में लोगों को ठंड का एहसास जल्द होने लगेगा। 30 सितंबर तक आसमान साफ होने की उम्‍मीद भी जताई गई है। इसी के साथ ही तापमान में भी आने वाले दिनों में गिरावट की संभावना बन रही है। न्‍यूनतम तापमान जहां बीस डिग्री के करीब पहुंच सकती है वहीं अधिकतम पारा भी तीस डिग्री से कम इसी सप्‍ताह जा सकता है। मौस‍म विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ होते ही आंचलिक क्षेत्रों में सुबह कोहरा और कुहासा का दौर भी पूर्वांचल में शुरु हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, निकाल ली जिए स्वेटर, इस तारीख से पड़ने वाली है ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो