सरकार पर सपा के आरोप
किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा: सपा विधायकों का कहना है कि योगी सरकार किसानों को उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का हक दिलाने में नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता के अभाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
UP Legislative Winter Session: लखनऊ विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: सरकार और विपक्ष के बीच बड़ा राजनीतिक संग्राम
कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल:समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और सांप्रदायिक तनाव को लेकर योगी सरकार की आलोचना की। हाल के दंगों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई।सपा ने कहा कि कानून-व्यवस्था में विफलता के कारण आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।
Kumbh Mela 2025: योगी सरकार के दिव्य, भव्य, स्वच्छ और नव्य कुंभ की विदेशी संतों ने की सराहना
तख्तियों पर लिखे नारे: सपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने तख्तियों पर अपने संदेश लिखे थे, जिनमें प्रमुख रूप से यह लिखा था: “किसानों का हक दो!”
“युवाओं को रोजगार दो!”
“महंगाई पर लगाम लगाओ!”
“दंगों से दहला यूपी, भाजपा फेल!”
भाजपा का जवाब
सरकार का पक्ष: भाजपा के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को चुनावी स्टंट करार दिया। भाजपा ने कहा कि सपा केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है। सरकार का दावा है कि किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। कानून-व्यवस्था में सुधार को सरकार ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया।किसानों को एमएसपी का लाभ दिया जा रहा है और गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान तेजी से हो रहा है।
भाजपा सत्र के दौरान अपनी उपलब्धियों को गिनाकर विपक्ष के हमलों का जवाब देने की योजना बना रही है।
सत्र की शुरुआत से पहले ही हुए इस प्रदर्शन ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। विपक्षी दलों के बीच एकजुटता की संभावना भी बढ़ी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्र के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच बहस किस दिशा में जाती है।
जनता को उम्मीद है कि सत्र में किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, लेकिन आम जनता इन बहसों का परिणाम देखना चाहती है।