scriptKathua Terror Attack: मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों…कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग | Wife of Uttarakhand's Naib Subedar Anand Singh martyred in Kathua terror attack appeals to PM Modi | Patrika News
लखनऊ

Kathua Terror Attack: मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों…कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग

Kathua Terror Attack: जम्मू कश्‍मीर के कठुआ में हमले में शहीद 22 गढ़वाल राइफल्स के नायब सूबेदार आनंद सिंह के परिवार ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में उनके घर पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान शहीद की पत्नी ने पीएम मोदी से एक भावुक अपील की।

लखनऊJul 10, 2024 / 04:43 pm

Vishnu Bajpai

Kathua Terror Attack: मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों...कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग

मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों…कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग

Kathua Terror Attack: उत्तराखंड में बुधवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ हमले में शहीदों के शवों को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों वीर जवानों का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इसमें डोईवाला के 29 साल के विनोद सिंह भंडारी को उनके पैतृक आवास अठुरवाला से अंतिम विदाई दी गई। वहीं रुद्रप्रयाग में शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह की पत्नी ने उन्हें आखिरी बार सैल्यूट किया।

पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, शहीद की पत्नी ने क्या कहा?

इस दौरान शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह की पत्नी की चीत्कार सुनकर मौके पर मौजूद हर शख्स का कलेजा कांप उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए शहीद आनंद सिंह की पत्नी ने कहा “मेरे पति ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मेरे दो छोटे बच्चे हैं, मैं उनके साथ अपना जीवन व्यतीत करूंगी। हमें उनके निधन के बारे में बताया गया। मुझे गर्व है, साथ ही दुख भी है। मैं अपने बच्चों के लिए जीऊंगी। मैं पीएम मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।” शहीद की पत्नी की यह बातें सुनकर गांव भर का माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
Kathua Terror Attack: मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों...कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग
मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों…कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग

उत्तराखंड के पांच जवान हुए शहीद

दरअसल, जम्मू कश्मीर के कठुआ मुठभेड़ में 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हुए थे। उनमें से रुद्रप्रयाग के शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह का परिवार निधन पर बेहद दुखी है। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिये सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।
शहीद की पत्नी-मां और बच्चे भी फूट-फूट कर रोत-बिलखते रहे। इसी बीच पत्नी ने रोते हुए ही पति को आखिरी सैल्यूट किया। उनकी पत्नी ने कहा कि मुझे अपने पति पर बहुत गर्व है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

कठुआ में देश के लिए इन वीर जवानों ने दी अपने प्राणों की आहुति

कठुआ हमले में उत्तराखंड के रहने वाले 5 जवान शहीद हुए हैं। इसमें रुद्रप्रयाग के रहने वाले आनंद सिंह, कोटद्वार के रहने वाले कमल सिंह, आदर्श नेगी, विनोद सिंह और अनुज सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उत्तराखंड में बुधवार को सभी शहीदों का अंतिम संस्कार उनके-उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई। इससे पहले साल 2013 में भी राज्य के छह जवान शहीद हुए थे।

Hindi News / Lucknow / Kathua Terror Attack: मोदी जी! इन आतंकवादियों को मत छोड़ना, मैं बच्चों…कठुआ में शहीद नायब सूबेदार की पत्नी की चीत्कार सुन कांप उठे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो