उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 14 फरवरी के दौरान राज्य के अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संतकबीरनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, गोरखपुर, देवरिया, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि भारतीय मौसम विभाग भोपाल केंद्र के माध्यम से जारी चेतावनी के अनुसार 14 फरवरी के दौरान सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना दमोह एवं छत्तरपुर जिलों में अलग-अलग दिनों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 12 से 14 फरवरी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगांव जिलों में अनेक स्थानों पर अलग-अलग दिनों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 15 फरवरी के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगड़िया जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी हो सकती है।