ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट
www.sss.uk.gov.in पर 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा तिथि में संशोधन होने पर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।पुलिस में भर्ती खुलने से युवाओं में खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें:-
Attack On Faith:उध्धेश्वर मंदिर में एक हजार साल पुरानी मूर्तियां तोड़ीं, लोगों में गुस्सा 276 डॉक्टरों की होगी भर्ती
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे बैकलॉग के 276 पदों के लिए भर्ती होगी। सरकार ने मंजूरी देते हुए चिकित्सा चयन आयोग को भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के अस्पतालों में लंबे समय से डॉक्टरों के बैकलॉग के 276 पद खाली चल रहे हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से यह पद भरे नहीं जा सके थे। लेकिन हाल के सालों में राज्य में लगातार नए मेडिकल कॉलेज खुलने से आरक्षित श्रेणी के कई युवा डॉक्टर बन गए हैं। ऐसे में इन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।