scriptWeather Update: मॉनसून का डीप डिप्रेशन, शुरू हुई मूसलाधार बारिश, 48 घंटों के लिए 60 जिले हाई अलर्ट, 23 जनपदों में रेड Alert | Weather update monsoon low pressure heavy rain 60 districts high alert | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: मॉनसून का डीप डिप्रेशन, शुरू हुई मूसलाधार बारिश, 48 घंटों के लिए 60 जिले हाई अलर्ट, 23 जनपदों में रेड Alert

Weather Update: दिल्ली- एनसीआर के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह मध्यम से भारी बारिश हुई। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

लखनऊAug 23, 2023 / 09:17 pm

Anand Shukla

Weather update monsoon low pressure heavy rain 60 districts high alert for 48 hours

यूपी के मूसलाधार बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 48 घंटों की अवधि के लिए राज्य के 60 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने “येलो” और “रेड” अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले तीन दिनों तक लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

आसमान में घने बादलों का डेरा, कुछ देर में शुरू होगी जोरदार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान


इन जिलों बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद, बिजनौर, कासगंज, एटा, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, बलरामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा और फतेहपुर में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मेरठ, अमरोहा, संभल, शामली, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, आगरा और मिर्जापुर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें

मानसून की पकड़ी रफ्तार, 60 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, जानें शहरों का हाल

Hindi News / Lucknow / Weather Update: मॉनसून का डीप डिप्रेशन, शुरू हुई मूसलाधार बारिश, 48 घंटों के लिए 60 जिले हाई अलर्ट, 23 जनपदों में रेड Alert

ट्रेंडिंग वीडियो