मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसकी वजह से दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में तब्दील हो गया। वहीं, तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से भारी बारिश का प्रकोप जारी है। पिछले दिनों यहां पर भारी बारिश होने की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते NDRF की टीमों ने 15 लोगों को रेस्क्यू किया।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण- पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर के चलते भारी बारिश का प्रकोप जारी है। यहां पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते NDRF की टीमों ने 15 लोगों को रेस्क्यू किया।