मौसम ने लखनऊ में ने ली करवट (Lucknow Weather)
राजधानी लखनऊ में सोमवार 20 मई देर शाम तेज आंधी चली। इसके साथ यूपी में आगरा फिर एक बार सबसे गर्म शहर रहा यहां का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कानपुर में गर्मी ने पिछले 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। UP के कई इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना (UP Weather)
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे इलाके जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रहा है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान वेस्ट बंगाल से आने वाली नम हवाएं भी यूपी में उमस को बढ़ाएंगी। इसके साथ ही नेपाल से सटे प्रदेश के तराई वाले इलाकों में नम हवाओं की वजह से हाई क्लाउड बनने के आसार हैं। इसके कारण बारिश और आंधी चल सकती है।
यूपी के इन जिलों में लू की चेतावनी
प्रदेश के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, लखनऊ, झांसी, मेरठ में लू की चेतावनी जारी की गई है।