मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से यूपी में पिछले 3 से 4 दिन में हल्की से थोड़ा ज्यादा बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (hailstorm) भी हुई। वहीं अब एक बार फिर 24 फरवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 26 से 27 फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
Weather:
मौसम विभाग के अनुसार 24 से 27 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान मौसम का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहेगा।वहीं IMD के अनुसार अगले सप्ताह तक देश के किसी भी हिस्से में शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी। ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी और हल्की गर्मी भी महसूस हो सकती है।