scriptWeather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश | Weather Forecast imd alert very heavy rain in 18 districts | Patrika News
लखनऊ

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तटों पर बना कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश होने के आसार है। इसे देखते हुए आईएमडी ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

लखनऊAug 19, 2023 / 03:00 pm

Anand Shukla

Weather Forecast imd alert very heavy rain in 18 districts because low pressure in bay of bengal

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने की वजह यूपी में भारी बारिश की संभावना है।

Weather forecast पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तरी ओडिशा तटों के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। जैसे ही यह दबाव आगे बढ़ेगा वैसे ही यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब बना हुआ है। इसका पूर्वी छोर अब बहराईच, गोरखपुर, पटना, धनबाद, दीघा से होकर गुजर रहा है। वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी, पश्चिम बंगाल से उत्तरी ओडिशा तटों से सटे इलाकों के ऊपर बना कम दबाव के क्षेत्र तक जा रहा है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में लगातार सक्रिय है।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब क्षेत्र, 7 दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

इन राज्यों में जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। 21 और 22 अगस्त, को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। 22 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
वहीं, आज उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका है। इसे देखते हुए यूपी में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ तक बारिश मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो