scriptUP Weather News : यूपी में कल से फिर आंधी-पानी के लिए रहें तैयार, जानिए कहां-कहां होगी तूफानी बारिश ? | Weather change again in UP from tomorrow | Patrika News
लखनऊ

UP Weather News : यूपी में कल से फिर आंधी-पानी के लिए रहें तैयार, जानिए कहां-कहां होगी तूफानी बारिश ?

UP Weather News : यूपी में अभी आंधी और बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में यूपी के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है।

लखनऊApr 27, 2023 / 08:51 am

Vishnu Bajpai

Weather change again in UP from tomorrow
UP Weather News : यूपी में अभी आंधी और बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में यूपी के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है। गर्मी से राहत का दौर फिलहाल जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। शहर में 28 अप्रैल या इससे पहले फिर आंधी-पानी के आसार हैं। मई के प्रथम सप्ताह में तपिश भरी गर्मी के आसार कम है।
बुधवार को निकली धूप, लेकिन कम रहा गर्मी का असर
बुधवार को दिन-रात के तापमान में वृद्धि तो हुई लेकिन धूप में तेजी नहीं रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4 से बढ़कर 35.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। 05.2 डिग्री से अधिक तापमान चढ़ने के बावजूद यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा। इसी तरह रात का पारा 02.8 डिग्री बढ़कर 17.8 डिग्री पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

कहानी हेमवती नंदन बहुगुणा की, जिन्होंने अमिताभ बच्चन से चुनाव हारने के बाद छोड़ दी थी राजनीति

यह सामान्य से 05.6 डिग्री कम रहा। अधिक नमी से मिल रही है राहत नमी का अधिकतम प्रतिशत 69 और न्यूनतम 28 रहा है। रविवार को तूफानी आंधी-बारिश का असर है कि उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने के बावजूद अभी तक हवा शुष्क नहीं हुई है।
28 के बाद फिर बदलेगा मौसम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि वैसे मौसम में कभी भी बदलाव आ सकता है लेकिन विक्षोभ की ताजा स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से आंधी-पानी की संभावना है। यह दौर दो से तीन दिन जारी रह सकता है। 28 के बाद फिर मौसम बदलेगा। आंधी-पानी की पूरी संभावना है। आईएमडी ने भी अलर्ट किया है।
आज भी कुछ जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बृहस्पतिवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। आज 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

यूपी में आंधी बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिरा-फसल तबाह, चार लोगों की मौत, नया अलर्ट जारी

यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंशहर, हापुड, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में अधिकतम तापमान इस समय 35 डिग्री के नीचे पहुंच गया है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather News : यूपी में कल से फिर आंधी-पानी के लिए रहें तैयार, जानिए कहां-कहां होगी तूफानी बारिश ?

ट्रेंडिंग वीडियो