तेजी से बढ़ रही गर्मी मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, महोबा, झांसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर जिलों में धूप का असर अधिक होने की वजह से इन जिलों में गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है।
रातें अभी ठंडी है पर ज्यादा दिन नहीं लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, आगरा में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके बावजूद हवाएं चलने की वजह से रातें अभी ठंडी है। पर यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। शीघ्र ही तापमान पलटी मारेगा, और तीव्र गति से बढ़ेगा। इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में औसत 76 रिकॉर्ड किया गया है।
लखनऊ का मौसम अपडेट यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए मौसम विभाग ने बताया कि, यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 17 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार सुबह मौसम कुछ ठंडा था उसके बाद मौसम गरम हो गया। सूरज अपने पूरे शबाब रहा।