scriptWeather Alert: यूपी में होगी तेज बारिश, Orange Alert जारी, 2 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम | Weather alert IMD UP rain update for three days | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: यूपी में होगी तेज बारिश, Orange Alert जारी, 2 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ व कानपुर समेत आसपास के जिलों में बादलों को आवाजाही के बीच कुछ बूंदा बांदी जारी है, तो वहीं कई क्षेत्रों में तो बाढ़ की स्थिति आ गई है।

लखनऊAug 29, 2020 / 09:34 pm

Abhishek Gupta

Weather Alert

Weather Alert

लखनऊ. लखनऊ व कानपुर समेत आसपास के जिलों में बादलों को आवाजाही के बीच कुछ बूंदा बांदी जारी है, तो वहीं कई क्षेत्रों में तो बाढ़ की स्थिति आ गई है। मौसम विभाग (Weather Department) के इस बीच अनुमान जताया है कि बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आगामी दिनों में बारिश होगी। खासतौर पर पश्चिमी यूपी में जहां मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है। पूर्वी यूपी के जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं बुंदेलखंड के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- सीएम आवास से चंद कदम दूरी पर हुआ Double Murder, बड़े रेलवे अधिकारी के बेटे व पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

हल्की से मध्य होगी बारिश-

कृषि मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस कारण 29 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। लखनऊ व कानपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया है। पहली सितंबर तक इन जिलों में भी ऐसे ही तापमान रहेगा।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert: यूपी में होगी तेज बारिश, Orange Alert जारी, 2 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो