scriptRailway: 14 ट्रेनें रद्द: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां प्रभावित, जानें पूरी जानकारी | Railway Update: 14 Trains, Including Varanasi-Bareilly Express, Canceled Due to Ayodhya Cantt Yard Remodeling | Patrika News
लखनऊ

Railway: 14 ट्रेनें रद्द: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां प्रभावित, जानें पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैट- जफराबाद खंड पर अयोध्या कैट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग की स्थिति बनी हुई है।

लखनऊDec 20, 2024 / 09:09 am

Ritesh Singh

पटना वंदे भारत का मार्ग बदला गया

पटना वंदे भारत का मार्ग बदला गया

 Railway: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैट- जफराबाद खंड पर अयोध्या कैट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, गोमती नगर से संचालित पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को अब चारबाग रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है। हालांकि, अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: नाविकों को बड़ी राहत, किराए में 50% बढ़ोतरी और बीमा का लाभ

निम्नलिखित ट्रेनें रद्द की गई हैं

.14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (30 दिसंबर)

.14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (31 दिसंबर)

.04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल (7 जनवरी)

.04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल (7 जनवरी)

.04651 हमसफर एक्सप्रेस (20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसंबर और 3, 5, 7 जनवरी)
.04652 हमसफर एक्सप्रेस (18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी और 1, 3, 5 जनवरी)

.04815 जोधपुर-मऊ स्पेशल (22, 29 दिसंबर और 5 जनवरी)

.04816 मऊ-जोधपुर स्पेशल (24, 31 दिसंबर और 7 जनवरी)
.04823 जोधपुर-मऊ स्पेशल (21, 28 दिसंबर और 4 जनवरी)

.04824 मऊ-जोधपुर स्पेशल (23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी)

.04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल (19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी)

.04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल (20, 27 दिसंबर और 3 जनवरी)
.09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल (20 और 27 दिसंबर, 3 जनवरी)

.09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल (23 और 30 दिसंबर, 6 जनवरी 2025)

नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण रेल संचालन बाधित

पटना वंदे भारत का मार्ग बदला गया

गोमती नगर से चलने वाली पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को अब चारबाग रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर के रास्ते संचालित किया जा रहा है। यह बदलाव अस्थायी है और यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद सामान्य संचालन बहाल होगा।
यह भी पढ़ें

 उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव, वंदे भारत और कई अन्य ट्रेनें निरस्त 

रेलवे प्रशासन का बयान: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह यार्ड रिमॉडलिंग कार्य रेलवे की संरचना को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से धैर्य रखने और रेलवे के साथ सहयोग करने की अपील की। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि करें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या रेलवे पूछताछ नंबर के माध्यम से ताजा जानकारी प्राप्त करें। जिन यात्रियों की ट्रेनें रद्द हुई हैं, वे टिकट रिफंड के लिए संबंधित रेलवे स्टेशनों पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

 Yogi Government का बड़ा फैसला: 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी 

आगे की रणनीति और सुधार कार्य: यार्ड रिमॉडलिंग के बाद अयोध्या कैट स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा। यह कार्य रेलवे के दीर्घकालिक सुधार योजनाओं का हिस्सा है, जो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।

Hindi News / Lucknow / Railway: 14 ट्रेनें रद्द: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां प्रभावित, जानें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो