आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि चक्रवाती तूफान गुजरात पहुंच चुका है। भारी तबाही को देखते हुए गुजरात में साइक्लोन का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके बाद राजस्थान होते हुए चक्रवाती तूफान यूपी की ओर बढ़ सकता है।
इससे यूपी समेत 17 राज्यों में भारी आंधी-बारिश देखने को मिल सकती है। मो. दानिश के अनुसार हरियाणा, पंजाब, राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, गुजरात में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। इसके अलावा राजस्थान के 19 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल 16 जून को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।