विनेश फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा कि- मेडल हमारी जान है, हमारी आत्मा है। इसके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इसीलिए हम इंडियागेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडियागेट हमारे उन शहीदों की जगह है। जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन शहीदों जैसी ही होती थी।